Jump to content

जलचिकित्सा

अभिमंत्रित क्या है

जल को अभिमंत्त्रित करना पुरानी पद्धतियों पर अधारित है। जल में मंत्रो द्वारा अभिमंत्रित करके उसे पिया जाता था या फिर छिड़का जाता था। जिस से भय और नकारत्मकता,रोग आदि समस्या दूर की जाती थी। भिन्न भिन्न मंत्रो से भिन्न भिन्न कार्यो की सिद्धि होती है। जो की बोहोत फायदे मंद साबित होती है । जल ही नहीं बहोत सी ऐसी चीजें है जिसे अभिमंत्रित किया जा सकता है।


विधि

जल अभिमंत्रित करने की विधि

एक तांबे के लोटे में जल ले कर जल को हाथ में लेकर मंत्र उच्चारण करे उसके बाद उस जल को छिड़के या फिर जल का पान करे ऐसे कुछ दिन करते रहने से समस्या दूर होती है। कार्यो के सिद्धि के लिए भिन्न भिन्न मंत्र होते है ।

दूसरी प्रक्रिया लोटे में जल ले लोटे में मंत्र बोले और या फिर लोटे के मुख पर हाथ रख कर मंत्र उच्चारण करे और जल को पिए या घर आदि पर छिड़के